उपचुनाव में कुशवाहा समाज लोकल समाज के ही लोगों का समर्थन करेगी

प्रयागराज । कुशवाहा,मौर्य शाक्य सैनी महासभा जिला महासभा के अध्यक्ष उदयराज कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि आगामी 2027 में  उ0प्र0 के होने वाले उप-चुनाव में  मुख्य रुप से जो मुद्दा प्रमुख रूप से आया उसमें स्वजातीय बन्धुओं ने एक मत से कहा कि प्रयागराज की राजनीति में कोई भी स्वजातीय बन्धु बाहरी जिला से आये हुए प्रत्याशियों को स्वीकार नहीं करेंगे जैसे गाजीपुर ,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,मिर्जापुर,रायबरेली ‘बलिया , छपरा, बनारस आदि जिलों एवं राज्यों से कोई भी राजनीतिक दल अगर समाज के भावना के विपरीत प्रत्याशी बनाकर प्रयागराज में भेजता है तो उसका विरोध किया जाएगा। अगर पार्टियां प्रत्याशी देना चाहती है तो क्षेत्रीय लोगों को व यहां के मूल निवासी को मौका दे। जो सदियों से प्रयागराज की धरती पर प्रवास कर रहे हैं। महासभा उसको यहां का निवासी नहीं मानती जो अन्य जिलों से आकर यहां मकान बनाकर व्यवसाय कर रहे है । हर विधान सभा में इतने स्वजातीय मतदाता है कि चाहे तो चुनाव जिता भी सकते है और हरा भी सकते है। प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष नयन कुशवाहा, विजय कुमार मौर्य,डा० फतेह बहादुर कुशवाहा, गिरजा शंकर कुशवाहा, रामबाबू कुशवाहा, नचकऊ कुशवाहा, तारा चंद्र कुशवाहा, उमा शंकर कुशवाहा,संजय प्रधान,विमलेश कुशवाहा, सिद्ध नाथ मौर्य, मुनीराज मौर्या,लाल चंद्र कुशवाहा, लक्ष्मण प्रसाद मौर्या, रामसिंह कुशवाहा, रामचंद्र सिंह कुशवाहा, विनय कुशवाहा, धनजंय मौर्या, मनोज कुमार, अर्चना कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment