मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के धनावल गांव में ग्रामप्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु चाकचौबंद व्यवस्था के बीच ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को मतगणना कराया गया। शंकरलाल 440 मत तथा अरविंद कुमार मौर्य 427 मत पाकर विजयी घोषित किये गए। जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी विमल कुमार दुबे, सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसिलदार सुप्रिया चतुर्वेदी की निगरानी में निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार, उपनिर्वाचन अधिकारी सूर्य नारायण पांडेय ने धनावल गांव की पेटियां खोली गई। जिसमें ग्राम प्रधान पद हेतु कन्नी चुनाव निशान शंकरलाल 440 मत पाकर 50 मत से विजयी हुए। दूसरी ओर दूसरे नंबर पर कार निशान सच्चेलाल 390 मत पाकर संतुष्ट रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य धनावल द्वितीय के लिए अनिल कुमार मौर्य को 427 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेचू 286 मत से 141वोट अधिक पाकर विजयी हुए।खंडविकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र व निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया गया। क्षेत्राधिकारी लालगंज सुशील कुमार यादव, इंस्पेक्टर मड़िहान राजीव कुमार सिंह, लालगंज श्याम बिहारी,चौकी प्रभारी पटेहरा नवनीत चौरसिया, लहंगपुर अनवर खान आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...