प्रयागराज । उमरिया बादल उर्फ गैंदा का ऐतिहासिक दशहरा मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। मेले में इस बार भव्य कलात्मक एवं रोशनी से युक्त चौकियां निकाली गई जिसे मंच द्वारा घड़ी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भीड़ को देखते हुए इस बार मेले का विस्तार किया गया। मेले में खानपान, मिष्ठान के अलावा गृहस्थी के सामानों की भरपूर बिक्री हुई।मेले की भीड़ को नियंत्रित करने एवं आये हुए लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मेले के आयोजन एवं उसके उत्थान में विशेष योगदान के लिए ग्राम प्रधान महेंद्र यादव एवं लोक विकास कल्याण मंच गैंदा प्रयागराज के अध्यक्ष मल्लू यादव द्वारा राज नारायण पाण्डेय, हरि नारायण मिश्र, राम अवध मौर्य, शिवाकांत मिश्र, फजल को माल्यार्पण करके अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेले में विशिष्ट लोगों के अतिरिक्त लोक कल्याण विकास मंच के राजेश शुक्ल, संजय सिंह,बृजेश मिश्र उर्फ बीरबल,इन्द्र बहादुर सिंह, मनोज सिंह, सन्तोष सिंह, अजीत सिंह, उमेश तिवारी, प्रमोद पाण्डेय,धर्मेन्द्र सिंह, दीपक पाण्डेय, अनुज पाण्डेय, रोशन सिंह, महेंद्र पाण्डेय, राजा रंगीला, शिवा मौर्य, कमल तिवारी, नज्में आलम , विजय कुमार, मो0असलम एवं अनन्त राम कुशवाहा की उपस्थिति एवं विशेष योगदान रहा।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...