अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। जिन पर उनके फैंस जमकर कमेंट और लाइक भी करते हैं। लेकिन इस बार उर्वशी रौतेला का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग उनकी तारीफ नहीं बल्कि मजाक उड़ा रहे हैं।
दरअसल, स्टाइल के चक्कर में उर्वशी रौतेला ने इतनी ऊंची हील पहन ली कि उनका चलना भी मुश्किल हो गया। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी के पास बड़े स्टाइल में आती हैं और आखिर में उनके सामने चंद सीढ़ियां आ जाती हैं। जिनको उतरने की वे भरपूर कोशिश करती हैं लेकिन हाई हील वाली सैंडल के चक्कर में परेशान हो जाती हैंयहां तक कि कैमरामैन उन्हें हाथ देकर सपोर्ट भी करता है, लेकिन वे फिर भी नहीं उतर पाती। कुछ लोग उन्हें कई अलग-अलग आइडिया भी देते हैं लेकिन उर्वशी हर बार कोशिश करके सीढ़िया चढ़ने में विफल रहती हैं और चिल्ला कर कहती हैं नहीं
उर्वशी की परेशानी समझते हुए एक यूजर ने कहा, “पूरी तरह से रिलेटबल है।” एक अन्य यूजर ने कहा, ‘अगर मैं वहां होता तो आपको उठा लेता।” एक और यूजर ने पूछा, “ऊपर कैसे गए थी ?”
वहीं, उर्वशी की इस हालत पर कुछ लोगों ने मजाक भी उड़ाया। एक यूजर ने सुझाव दिया, “बैठ सकती थी और फिर सीढ़ियों से नीचे उतर सकती थी।” एक अन्य ने कहा कि स्पाइडर-मैन कहां है, कृपया उसे भेजें।”