ट्रेनों के समयपालन की सभी स्तरों पर की जा रही गहन मॉनिटरिंग
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडल ट्रेनों के समयपालन में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। दिनांक 20 मार्च, 2022 को उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 93.20 प्रतिशत समयपालन हासिल किया। तीनों मंडलों आगरा, झांसी और प्रयागराज ने 90% से अधिक के स्तर को पाया। इसमें प्रयागराज मंडल-91.5%, झांसी मंडल -97% और आगरा मंडल -97% समयपालनता रही।
ज्ञात हो कि 15/11/21 के बाद से कोचिंग संचालन के सामान्य होने के बाद, वर्ष 2021-22 में यह सबसे अच्छा समयपालन प्रदर्शन है। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने इस प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें इन प्रयासों को बनाए रखने और इसे और बेहतर बनाने की कोशिश करनी है। उन्होंने तीनों मंडल और मुख्यालय टीमों के लिए सामूहिक पुरस्कारों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अंतर विभागीय समन्वय के साथ सभी स्तरों पर पर्याप्त निगरानी सुनिश्चित की जाए।
इस सफलता के विषय में बोलते हुए बिप्लव कुमार प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ने बताया कि यह उपलब्धि सुविचारित योजनाबद्ध परिचालन, समयपालनता हेतु ड्राइव के माध्यम से समय की समयपालनता की गहन निगरानी, ब्लॉक बर्स्टिंग ना होना यानी एक नियोजित समय सीमा में सभी अनुरक्षण कार्यों को पूरा करने, सर्वोत्तम मेंटेनेंस तकनीकों का पालन कर कम से कम एसेट विफलता सुनिश्चित कर हासिल की जा सकी है। उन्होंने भविष्य में भी ट्रेन परिचालन की उचित निगरानी के लिए सभी टीमों को प्रेरित किया।