एक तरफा चुनाव इलाहाबाद-झाँसी से भाजपा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डाँ.बाबूलाल तिवारी जीतेगें-उमेश द्धिवेदी

वित्त विहीन विधालय के प्रधानाचार्य ही अब केन्द्र व्यवस्थापक होगें-विधायक
शिक्षको को प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन उत्तर प्रदेश ने दिलाई तीन बडी़ सौगाते
प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी मिलने पर है प्रयागराज के प्रवास पर है विधायक
 प्रयागराज। इलाहाबाद-झासीं शिक्षक चुनाव एक तरफा चुनाव है जिसे एतिहासिक मतो से भाजपा के प्रत्याशी डाँ.बाबूलाल तिवारी जीतने जा रहें हैं उक्त बातें शिक्षक खण्ड से सदस्य विधान परिषद (विधायक) लखनऊ व प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश उमेश द्विवेदी ने प्रयागराज के एक होटल में चुनाव में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के संग कही।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने शिक्षकों की तीन बड़ी समस्याएं जो कुछ दिनों पूर्व परिक्षाओं में विभिन्न व्यवधान होने से शिक्षक वंचित हो गए थे। उन्हें शासन स्तर पर रखकर निराकरण कराया गया। जिसमें वित्त विहीन विधालय के प्रधानाचार्य ही अब केन्द्र व्यवस्थापक होगें। राजकीय,एडेड़ एवं वित्तविहीन विद्यालयों के सभी प्रवक्ता,शिक्षक प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षक (एक्जामनर) होंगे इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगें सभी विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा केंद्र होंगे। जिसका सोमवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से स्वीकृति प्रदान करने के बाद विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार का धन्यवाद करतें हुए कहा वित्त विहीन शिक्षकों के लिए सरकार को कृतसंकल्पि बताया। वही विधायक और जिलाध्यक्ष ने चुनावी रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से एक्टिव किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री माध्यमिक शिक्षक बोर्ड (पांडेय गुट) अनिल कुमार मिश्र, जिलाध्यक्ष सीतापुर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा पंकज पांडेय ,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,बाबा तिवारी आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment