प्रयागराज। बुधवार को क्षेत्र के रामपुर स्थित बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज में जूनियर एनसीसी कैडेट्स की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी की देखरेख में बड़ी संख्या में बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस दौरान 16 यूपी बटालियन से आए हुए सूबेदार कप्तान सिंह एवं अन्य पीआई स्टाफ की मौजूदगी में 40 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान फिजिकल, रिटर्न और इंटरव्यू जैसी कई परीक्षाओं के क्रम के उपरांत 17 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। एनसीसी अधिकारी ने कहा कि राष्ट्र के विकास और देशसेवा की भावना को लेकर एनसीसी कैडेटों की अपनी एक अहम भूमिका है। शैक्षिक जीवन से ही ऐसी भावनाओं को जागृत कर स्वयं और समाज में सेवा के प्रति समर्पित होने वाले अभियान से जुड़कर सभी कैडेट सेवा सहयोग की भावना के प्रतीक बन जाते हैं। उन्होंने परीक्षा सकुशल संपन्न होने पर बटालियन से आए लोगों का आभार व्यक्त किया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...