प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ” हर घर तिरंगा “कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे प्रभात फेरी, देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, तथा वृक्षारोपण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा ने ध्वजारोहण के पश्चात सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है। यह महोत्सव देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है जिन्होंने देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसके बाद संस्थान के एनसीसी कैडेटों द्वारा डॉ दिव्या कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया उसके बाद संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर आर एस वर्मा ने लेफ्टिनेंट कर्नल ए एन घोस, सूबेदार विनोद कुमार तथा नायब सूबेदार जवाहरलाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।