होलागढ़/ प्रयागराज।विकाश खण्ड होलागढ़ के के अंतर्गत ग्रामसभा हँसराजपुर के हुलाशगंज में स्थित एम डी पब्लिक स्कूल में 25 दिसम्बर को रविवार होने की वजह से 24 दिसम्बर को ही स्कूल के बच्चों व अध्यापकों द्वारा क्रिसमस दिवस मनाया गया।जिसमें बच्चों के अविभावक व क्षेत्र के गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।बच्चों द्वारा सांस्कृतिक, नृत्य व संगीत का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा।स्कूल की प्रबंधिका शैलजा जायसवाल ने बताया कि 25 दिसम्बर को तुलसी दिवस भी मनाया जाएगा।स्कूल के संचालक प्रमोद कुमार शुक्ल के द्वारा समस्त कार्यक्रम का सन्चालन किया गया।उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी,ब्यवस्थापक विवेक कुमार पाठक,ललित पान्डेय ज्योति ओझा, दीपक कुमार संगीता मौर्या के साथ साथ 27 लोगो का समस्त समूह मौजूद रहा।इस समय उक्त स्कूल से यू के जी से कक्षा 8 तक इंग्लिश व हिंदी के माध्यम से बच्चों में अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...