भारतीय सेना पाकिस्तान आतंकियों से चुन-चुन कर ले रही बदला : शैलेंद्र सिंह बबली
शंकरगढ़(प्रयागराज) ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारत की सशक्त सैन्य रणनीति और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प को दर्शाती है । ऑपरेशन सिंदूर मेरे भीतर देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया और भारतीय सेना के प्रति सम्मान बढ़ाया है । ऑपरेशन सिंदूर भविष्य की सुरक्षा नीतियों के लिए एक निर्णायक दिशा तय करेगा । ऐसे ऑपरेशन सीमावर्ती इलाकों में शांति स्थापित करने में सहायक हो सकते हैं, यदि उसके साथ कूटनीतिक प्रयास भी जुड़े हों । उक्त बातें विकासखंड शंकरगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को पूरी तरह से समाप्त घोषित नहीं किया है । अभी जो मौजूद है, वह ऑपरेशन में एक संवेदनशील ठहराव है ,कुछ लोग इसे युद्ध विराम कह सकते हैं , लेकिन सैन्य नेतृत्व ने जानबूझकर इस शब्द से परहेज किया है । युद्ध लड़ने के दृष्टिकोण से ,यह केवल एक विराम नहीं है ,यह एक दुर्लभ और स्पष्ट सैन्य जीत के बाद एक रणनीतिक पकड़ है । भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा । भारत परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में विकसित हो रहे आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमला करेगा । यह केवल एक जवाबी कार्रवाई से कही अधिक, एक रणनीतिक सिद्धांत का अनावरण था । जैसा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, आतंकवाद और बातचीत साथ – साथ नहीं चल सकते । पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते । वहीं विकास खंड शंकरगढ़ के अंतर्गत चुंदवा ग्राम सभा प्रधान शैलेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आपरेशन सिंदूर एक तरह से देखा जाए तो सफल रहा क्योंकि इस आपरेशन में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए, देश ने विश्व समुदाय को यह सख्त संदेश देने में सफल रहा है कि इस प्रकार कि दुबारा आंतकवादी हमला होने पर भारत युद्ध मानकर जवाबी कार्रवाई करेगा अर्थात भारत सरकार ने आंतकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट गाइडलाइंस बनाई है । सबसे बड़ी बात भारत सरकार ने जो देश को विश्वास में लेकर आपरेशन सिंदूर चलाया है, वह काबिले तारीफ है । भारतीय सेना की इस प्रकार की कार्रवाई ने व्यक्तिगत रूप से काफी प्रभावित किया कि हमारी सेना प्रत्येक भारतीय के मान सम्मान की रक्षा करने में सक्षम है । सबसे बड़ी बात संकटकाल में पक्ष, विपक्ष का एक होना भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है । निश्चित तौर पर इस प्रकार के आपरेशन देश की सुरक्षा नीति के लिहाज से एक मील का पत्थर साबित होगा ।