ओम नमः शिवाय के गुरुदेव का 64 वां अवतरण दिवस आज

 प्रयागराज।  लाल महेंद्र शिव शक्ति सेवा समिति प्रयागराज एवं ओम नमः शिवाय परिवार के पूज्य गुरुदेव का 64 वा अवतरण”दिवस धूमधाम से आज लखनऊ स्थित विज्ञान खंड 4 जयपाल खेड़ा गोमती नगर स्थित
ऊ नमः शिवाय जाप स्थल एवं सेवा केन्द्र में
 सुबह आठ बजे से पूजन अर्चन के साथ शुरू होगा। सबसे पहले देश और प्रदेश के  कोने – कोने से हजारों श्रद्धालु और शिष्य भगवान शिव का अभिषेक, पूजन अर्चन और भव्य मंगला आरती करेंगे । उसके बाद गुरुदेव के पावन चरणों की पूजा – अर्चना एवं आरती कार्यक्रम होगा । गुरुदेव सभी शिष्यों को अपना आशीर्वाद देंगे और उसके बाद विशाल भंडारे में सभी लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि 50 वर्ष से माघ मेला क्षेत्र, अर्द्धकुंभ मेला और कुंभ मेला मेला क्षेत्र में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को दिन-रात  नाश्ता और खाना खिलाते हैं। इतना ही नहीं प्रयागराज, कानपुर ,लखनऊ और अयोध्या में प्रतिदिन विशाल भंडारा चलता है जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं । उन्होंने बताया कि कोविड-19 के पहले चरण और दूसरे चरण में प्रयागराज, लखनऊ ,कानपुर और अयोध्या में दिन-रात लाखों लोगों को खाना खिलाया गया और उनको दूध की बोतल, पेयजल और नाश्ते की भी व्यवस्था कराई गई । राजस्थान के कोटा से आने वाले लाखों प्रतियोगी छात्र- छात्राओं को भी नाश्ता और खाना दिया गया। उन्होंने बताया कि उड़ीसा ,झारखंड ,महाराष्ट्र ,दिल्ली ,मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब ,जम्मू कश्मीर , बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ सहित देश के कोने कोने से आने वाले लाखों श्रमिकों को प्रतिदिन प्रयागराज, कानपुर ,लखनऊ और अयोध्या में खाना खिलाया गया । गुरुदेव ने बताया
 कि मानव जीवन जीने के लिए नहीं हुआ है बल्कि लोगों के हित में और समाज के कल्याण के लिए कुछ अलग से करने के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके जीवन का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ यह है कि कोई आदमी बिना खाना खाए ना सोने पाए। पूज्य गुरुदेव ने कहा अगर यह जिस दिन हो जाएगा कि बिना खाना खाए लोग सोने ना पाएं  उस दिन समाज और देश की स्थिति और परिस्थितियां बदल जाएगी इसके लिए ओम नमः शिवाय परिवार पूरी तरह से दिन-रात लगा हुआ है।

Related posts

Leave a Comment