प्रयागराज। ओम नमः शिवाय आश्रम गऊघाट पर नवरात्रि के अंतिम दिन मंगलवार को मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का विधि विधान से पूजन गुरुदेव और बड़ी संख्या में शिष्यों ने किया। इस बार आश्रम में नौ दिनों तक नवरात्र धूमधाम से मनाया गया है। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि मां दुर्गा के नौ विविध स्वरूपों का प्रतिदिन पूजन अर्चन और भंडारा किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। पूज्य गुरुदेव ने बताया सनातन धर्म की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता यही रही हैं कि हम नवरात्र में देवियों की विधि विधान से पूजन अर्चन करते हैं।नवरात्रि के बाद वर्ष भर कन्याओं का देवी के रूप में पूजन अर्चन और वंदन कर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यह सृष्टि मातृशक्ति से चल रही है। मां दुर्गा , मां जगदंबा, मां काली, मा पार्वती सहित अन्य देवियां प्रमुख हैं जिनका पूजन अर्चन कर सभी लोग आशीर्वाद लेते हैं। इस दौरान हवन- पूजन के पश्चात बड़ी संख्याओं में कन्याओं का पांव पखारकर उनके पांव में लालता लगाकर उनको भोजन कराकर दक्षिणा और वस्त्र भेंट किया गया। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि इस बार माघ मेले में दो महीने तक लगातार दिन-रात दर्जनभर स्थानों पर विशाल भंडारा चलेगा जिसमें लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करें।
Related posts
-
चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू, तैयारियां पूरी, कैसे पहुंचें, कहां ठहरें, बजट और अधिक जानकारी
चार धाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रही है। पिछले साल जहां 48... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...