प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर का पोर्टल 17 नवंबर से खुलने जा रहा है संगत 17-18 को रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद,लख-लख बधाइयां साहिब श्री गुरु नानक जयंती पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का निर्णय लिया l
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़े फैसले के तहत करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया गया है इससे बड़ी संख्या में सिख समाज व नानक नाम लेवा श्रद्धालुओं को गुरु घर के दर्शन होंगे जिससे भारत-पाकिस्तान रिश्ते मजबूत होंगे आपसी प्रेम -करुणा- स्नेह-सद्भावना की ज्योति प्रज्वलित होगीl सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि मार्च 2020 से कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ोसी देश पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों हेतु करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोले जाने की मांग बराबर संगतो द्वारा की जा रही थीl
सरदार पतविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री का पुनः धन्यवाद करते हुए लख लख बधाइयां देते हुए कहा कि सिख समाज व नानक नाम लेवा संगत साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशउत्सव के अवसर पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन कर सकेगीl जो बहुत ही खुशी,उमंग की उत्साह की बात हैl