कला वास्तविक सौंदर्यता की अनुभूति : डा सुनील गुप्ता

प्रयागराज ! वास्तविक सौंदर्य तो हमारे अंदर मौजूद होता है, जब वह हमें दिखाई देने लगे तब आनंद की प्राप्ति होती है। आर्ट गैलरी हमारी वास्तविक सौंदर्य अनुभूति की प्राप्ति का वास्तविक स्रोत है। यह बातें इलाहाबाद म्यूजियम के डायरेक्टर  डा़. सुनील गुप्ता ने करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी का वर्चुअल  उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा की  यह गैलरी निश्चित ही  मील का पत्थर साबित होगी।
कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉ मुख्य अतिथि यूसुफा नफीस, हमीदिया डिग्री गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल ने इस मौके पर डॉ जाहेदा खानम की 12वीं सोलो चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। और कहा कि प्रयागराज की यह पहली प्राइवेट आर्ट गैलरी है। गैलरी में लगे सभी चित्रों में प्रकृति के विभिन्न रंगों को देखा जा सकता है जो हमारी विविधता और विभिनता और उसकी सुन्दरता को दर्शाते हैं। यह सभी रंग हमारे जीवन का हिस्सा है।
इस गैलरी से तमाम छोटे बड़े कलाकारों को इसका फायदा पहुंचेगा। गेस्ट आर्टिस्ट शारदा सिंह आर्टिस्ट्री ऑफ वूमेन की संयोजक ने संबोधित करते हुए कहा कि इस गैलरी में आर्टिस्ट्री ऑफ वूमेन बनारस की प्रदर्शनी जल्द ही आयोजित की जाएगी, जिसमें बनारस  एवं दूसरे शहरों के कलाकार हिस्सा लेंगे।
संचालन कर रहे तलत महमूद ने बताया कि यह प्रदर्शनी 3 दिनों तक चलेगी। प्रदर्शनी के दूसरे दिन बच्चों के लिए ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता रखी गयी है। तीसरे दिन शुक्रवार को  नेशनल आर्ट कैम्प  आयोजित किया जाएगा।  जिसमें अन्य शहरों के कलाकार भी  शामिल होंगे।संबोधित करने वालों में सोनी सिंह, रविंद्र कुशवाहा,डा. कावेरी विज, कसीम फारूकी, राजेंद्र भारती, अनीता श्रीवास्तव आदि ने कला पर चर्चा की और बधाई दिया। शायर जलाल फूलपुरी  इस मौके पर एक सुंदर गजल  सुना कर अपनी खुशी का इजहार किया।

Related posts

Leave a Comment