प्रयागराज । माघ मेला 2022 क के प्रथम मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति व कल्पवासियों के आगमन के दृष्टिगत मेला पुलिस द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा हेतु मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला प्रयागराज के मानसरोवर सभागार में पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर मेला में नियुक्त समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा की गई तैयारियों तथा व्यवस्थापन के कार्यों के सम्बन्ध में वार्ता की गई और शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। मुख्य स्नान पर्व पर ड्यूटी हेतु अपने अपने थानों पर नियुक्त समस्त पुलिस बल को विधिवत ‘ब्रीफ’ करते हुये मेला के दौरान दिये गए दिशा निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करा जाए। वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी यह अवश्य सुनिश्चित करने की मेला में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए तथा आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों से भी अनुपालन कराया जाए। इस अवसर पर मेला में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...