प्रयागराज। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की बैठक वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी की अध्यक्षता में आज हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किन्नरों की समस्याओं का सभी विभाग शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ भी किन्नरों को दिया जाये। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि किन्नरों की गणना करके उनका परिचय पत्र बनाया जाये, शौचालयों में किन्नरों के लिए अलग से शौचालय और अस्पतालों में अलग से पांच – पांच बेड आरक्षित किया जाये जिससे कि उपचार में कोई परेशानी न होने पाये। बैठक में प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य विभाग के अफसरों के शामिल न होने पर आक्रोश व्यक्त किया और बैठक में शामिल अधिकारियों को शासन द्वारा किन्नरों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी पढ़कर आने के लिए कहा। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय, सदस्य शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण राजीव कुमार त्रिपाठी सहित अन्य लोग थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...