प्रयागराज | मंडल रेल प्रबंधक, हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में प्रयागराज मंडल कार्यालय के “संकल्प” सभागार में कुंभ मेला-2025 की तैयारी के लिए प्रयागराज मंडल की सिविल प्रशासन के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी । इस अवसर पर कुम्भ मेला अधिकारी, विजय किरण आनंद; जिलाधिकारी, नवनीत सिंह चहल; कर्नल रवि कुमार सिंह, कर्नल क्यू; जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के रेल अधिकारी उपस्थित रहे। आज इस बैठक के दौरान कुंभ मेला-2025 को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी l इस दौरान मेला प्रशासन द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य और कुंभ मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन की विस्तृत जानकारी साझा की गयी ।
इस अवसर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयागराज छिवकी झूंसी, नैनी, फाफामऊ और सूबेदारगंज स्टेशनों सहित प्रयागराज में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गयी और पूर्ण करने की निर्धारित समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। बैठक में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के आवागमन को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए नक्शे के माध्यम प्लान पेश किया गया और उसे बेहतर बनाने के सुझावों पर चर्चा की गयी। सुझावों के अनुसार अगली बैठक में संशोधित प्लान देने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
इस बैठक में शहर के सभी प्रमुख स्टेशनों के संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति समीक्षा के दौरान उनकी क्षमता और कार्य को समय से पूर्ण करने लिए निर्देश दिये गए । तेज गति से यातायात को संचालित करने के लिए शहर के अंदर और शहर के आस-पास के रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिजों की कार्य प्रगति समीक्षा के दौरान जमीन का अधिग्रहण, संपर्कमार्ग, विद्युत केबिलों का स्थानांतरण, रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइन के किनारे बाउंड्रीवाल, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, शौचालयों की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, संपर्क मार्गों का विकास सहित प्रत्येक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में छिवकी के समपार फाटक 34A पर रोड ओवर ब्रिज, बमरौली-मनौरी खंड में बेगम बाज़ार के समपार फाटक संख्या 3 पर रोड ओवर ब्रिज, बमरौली-मनौरी खंड के समपार फाटक संख्या 4 पर रोड ओवर ब्रिज, छिवकी-करछना खंड में रिंग रोड पर यूनाइटेड कालेज के समपार फाटक संख्या 32 पर रोड ओवर ब्रिज, जसरा यार्ड में समपार फाटक संख्या 424 पर रोड ओवर ब्रिज, करछना यार्ड में समपार फाटक संख्या 31 पर रोड ओवर ब्रिज, सूबेदारगंज-प्रयागराज के मध्य रोड ओवर ब्रिज, फाफामऊ-प्रयागराज खंड में सलोरी के समपार फाटक संख्या 75A पर रोड ओवर ब्रिज, प्रयाग यार्ड में समपार फाटक संख्या 76 स्पेशल पर रोड ओवर ब्रिज एवं 77 स्पेशल पर रोड अंडर ब्रिज, फाफामऊ-थरवाई खंड में समपार फाटक संख्या 40A पर रोड ओवर ब्रिज, फाफामऊ-सराय गोपाल खंड में समपार फाटक संख्या 1-C पर रोड ओवर ब्रिज सहित कई निर्माणाधीन अवसंरचनाओं पर चर्चा की गयी और इनके पूर्ण करने का समय निर्धारित किया गया ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य प्रशा.)/प्रयागराज, संजय सिंह; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट)/प्रयागराज, शशिकांत त्रिपाठी; वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज, वीपी पंडित; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/रेलवे, प्रयागराज, ए.पी. सिंह; वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/ उ.रे./लखनऊ, डा. श्रेयांश; उप मुख्य इंजीनियर/गति शक्ति यूनिट/प्रयागराज, बीके वर्मा; वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-VI/ उ.रे./लखनऊ, इंद्र कुमार; वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/एनईआर/वाराणसी, एस रामकृष्ण; अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)/लखनऊ, शिवेंद्र शुक्ला; एडीएम मेला, दयानंद प्रसाद, एडीएम मेला, विवेक चतुर्वेदी; एडीएम सिटी, मदन कुमार सहित रेलवे और सिविल प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।