प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कुशीनगर में भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुई दर्दनाक घटना पर जीरो रोड चक पर सर्वधर्म प्रार्थना की गईl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि एकता के धागे में पिरोकर देश को एक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है लेकिन कुछ घटनाएं मानवता को शर्मशार कर देती हैं,ऐसी ही एक घटना कुशीनगर के राकोला थाने के कटघरी गांव से देखने को मिलती है जहां बाबर नाम के एक शख्स भाजपा की जीत का जश्न मनाता है और बदले में उसकी हत्या कर दी जाती है।
माशू अब्बास ने कहा की विचारधाराओं का भिन्न-भिन्न होना अपराध नहीं व्यक्तिगत मसला है और हर व्यक्ति की विचारधारा अलग हो सकती है ऐसे में उसको किसी एक पार्टी का समर्थन करने का हर्जाना भरना पड़े तो ये शर्मशार करने की बात हैंl
शबनम नकवी ने कहा की मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैंl
वाजिदा बेगम ने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ उचित और कठोर कार्यवाही होना ज़रूरी भी हैlअन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए यह घटना मानवता की हत्या का बहुत बड़ा उदाहरण है लेकिन दोषियों को ये पता चल जाएगा कि गुनाह की सख्त से सख्त से सज़ा देना वर्तमान सरकार का प्रथम कर्तव्य है और दोषी ये जान ले कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगाl सर्व धर्म प्रार्थना में प्रमुख रूप से माशू अब्बास,अतहर हुसैन,शबनम नकवी,वाजिदा बेगम,
मकसूदा,जकिया,साकिब अब्बास,फलक जहरा,राजेश थापा,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर, गिरधर प्रसाद सहित तमाम देश भक्त उपस्थित रहेl