प्रयागराज। कोरोना वायरस के मद्देनजर केन्द्रीय कारागार नैनी से सोमवार की शाम 38 विचाराधीन कैदियों को रिहा गिया गया। इस तरह अबतक कुल 88 विचाराधी बन्दियों को छोड़ा गया। उक्त जानकारी देते हुए जेलर अभय शुक्ल ने बताया कि रविवार की देरशाम 50 कैदियों को रिहा किया गया था। सोमवार दोपहर 38 विचाराधीन कैदियों को शासन से रिहा करने के लिए सूचना प्राप्त हुई। जिसमें महिलाएं एवं पुरूष शामिल है। सोमवार की शाम 38 कैदियों को रिहा करने के लिए सम्बन्धित थानों को सूचना दी गई और उन्हें रिहा करने के लिए उन्हें शौप दिया गया। जिसमें महिला एवं पुरूष बन्दी शामिल है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन को चार सौ से अधिक विचाराधीन कैदियों की सूची भेजी गई है, जैसे—जैसे सूची मिलेगी, उन्हें रिहा किया जाएगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...