केरल के पलक्कड़ में चैरिटी फुटबाल मैच के दौरान रविवार रात को स्टेडियम की गैलरी गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तकरीबन 50 लोग घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए पलक्कड़ टाउन साउथ पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इनमें से अधिकतर लोगों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दौरान भारतीय फुटबॉल के दिग्गज आई. एम. विजयन और भाईचुंग भूटिया स्टेडियम में ही मौजूद थे। हालांकि, दोनों सुरक्षित हैं।
फुटबॉलर आर. धनराजन के परिवार की मदद के लिए मैच का आयोजन
बता दें कि पिछले साल 29 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट के कारण फुटबॉलर आर. धनराजन की मौत हो गई थी। धनराजन के परिवार की मदद के लिए एक चैरिटी फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ था। धनराजन केरल के मलप्पुरम जिले के पेरिंथलम्ना में एक अखिल भारतीय सेवेन्स टूर्नामेंट में खेल रहे थे, जब वे सांस और सीने में दर्द से पीड़ित होने के बाद अचानक गिर गए।