प्रयागराज। केपी ग्राउंड मैदान पर आयोजित पाॅच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के तीसरे दिन रविवार को भी भारी संख्या प्रतियोगी छात्र योग करने पहॅुचे। जहां पर योगर्षि स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने योग करने की आसान विधि बताई। और उन्होंने कहाकि कैसे हम प्रतिदिन कुछ समय निकाल कर अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं। जिससे तमाम बीमारियों को हम जल्द ही अपने शरीर से भगा सकते हैं। स्वामी जी ने बताया कि आज के युवाओं में बाल झड़ना, आॅखों की रोशनी, पाचन शक्ति, डिप्रेशन, बीपी, शुगर, नींद न लगना, घबड़ाहट, बेचैनी आदि बीमारी को हम योग के जरिये जल्दी दूर कर सकते हैं और अपना फोकस लक्ष्य की ओर करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
आज के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ रहे। जो सुबह योग शिविर में पहुॅचे एवं स्वामी जी के निर्देशन में सभी के लोगों के साथ खुद भी योगाभ्यास किया एवं स्वामी जी से जाना कि कैसे हम योग को अपनाकर इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में तनावरहित रह सकते हैं।
योग शिविर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अवध ओझा एवं धर्मेन्द्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्दी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंत्री जी ने योगार्षि कर्मवीर जी एवं उनके सहयोगियों को सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने अपने सम्बोधन में युवाओं से अपील कि जो बच्चे कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं उन्हें योग अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए, क्योंकि योग से आप स्वस्थ्य एवं तनाव रहित रहेंगे तभी मन लगाकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। योग के माध्यम से ही अपनी अन्तरआत्मा से जुड़ सकते हैं। उन्होंने प्रयागराज में योग का कार्यक्रम कराने के लिये आयोजक अवध ओझा, धर्मेन्द्र जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई भी दिया। इस दौरान जितेन्द्र जायसवाल, अविनाश, प्रखर, धैर्य, विजयलक्ष्मी, श्रेया जायसवाल, गुनगुन, बुलबुल, पीहू व्यापारी नेता लालू मित्तल और डाॅ0 एनएन गोपाल सहित आदि उपस्थित रहें।