कोर के प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर को मिला रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक

प्रयागराज । सुरेश कुमार, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर/ कोर/प्रयागराज को हिन्दी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाने में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान के लिए रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड वी॰ के॰ त्रिपाठी ने उन्हे पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  सुरेश कुमार को पुरस्कार प्राप्त होने पर संगठन के सभी अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment