कुण्डा प्रतापगढ़ : कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र की जनता भूखे पेट ना सोने पाए इसके लिए कौशाम्बी विकास परिषद के सहयोग से कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर द्वारा मोदी रोटी बैंक की स्थापना की गई है। जहां से गरीब तबके के लोगों तक कोरोना के चलते लॉक डाउन में गरीबों के मुंह तक रोटी का निवाला पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया। रविवार को देर शाम सांसद विनोद सोनकर ने कौशाम्बी लोकसभा के मुख्यालय स्थित संसदीय कार्यालय में कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। जहां 24 घंटे फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
अपना हेल्पलाइन नंबर 9120087934 कोरोना के कहर को देखते हुए सांसद कौशाम्बी नें अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो के लिये कंट्रोल रुप स्थापित किया है। जहां कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र के लोगो की हर प्रकार से मदद की जायेगी। इस मौके पर सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि किसी को भोजन नही पहुंच पा रहा या किसी भी अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो आप इस कंट्रोन रुम नंबर 9120087934 पर फोन कर सकते हैं। सांसद ने कंट्रोल रुम का उद्घाटन करते हुए कई अधिकारियो से सम्पर्क किया और स्थिति का जायजा लिया।
“मोदी-रोटी बैंक” का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस बैंक का उद्देश्य गरीबों तक निशुल्क भोजन पहुंचाना है। निःशुल्क भोजन प्राप्त करने के लिए सांसद कौशाम्बी द्वारा संचालित कंट्रोल रूम पर सम्पर्क करें.
कंटोल रूम – 9120087934। सांसद ने कहा कि समाज के समर्थ लोग मोदी रोटी बैंक के पुण्य कार्य मे अनाज,फल,सब्जियां देकर अपना सहयोग कर सकते है। सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के कुण्डा, बाबागंज, सिराथू,चायल एवं मंझनपुर के सभी गांवों में कोरोना से जागरूकता के लिए जल्द ही पांच गाड़ियों क्षेत्र में घूमकर लोगो को जागरूक करेंगी। मोदी रोटी बैंक के माध्यम से अब कोई गरीब भूखा पेट नही सोयेगा। समाज के लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग करें।