क्या अमेज़न के जंगलों में धधकती आग के पीछे है लियोनार्डो डिकैप्रियो का हाथ!

ब्राजील में अमेज़न वर्षावन (Amazon Rainforest) के जंगलों में हर साथ आग लग जाती है जिसे बुझाना काफी मुश्किल होता है। यह आग प्राकृतिक होती, जंगल में आग लगने के कारणों कापता नहीं चला लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने अमेज़न के जंगलों में आग के जिम्मेदार ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो हैं। अपने एक वेबकास्ट में राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा डिकैप्रियो कई गैर-लाभकारी संगठनों को फंड देते हैं। राष्ट्रपति बोल्सोनारो का कहना है कि एक्टर की यह फंडिंग अमेजन में आग के लिए जिम्मेदार है। हालांकि राष्ट्रपति ने इसको साबित करने के लिए किसी तरह का कोई सबूत पेश नहीं किया है।बोल्सोनारो ने आगे कहा कि ‘लियोनार्डो डिकैप्रियो काफी शांत इंसान हैं, है न? वह अमेजन को आग के हवाले करने के लिए धन मुहैया करवाते हैं।’ इसके अलावा उन्होंने फेसबुक के लाइव प्रसारण के दौरान भी इस बात को दोहराया।लियोनार्डो बोल्सोनारो को जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि जिस संस्था पर आरोप लगाए जा रहे हैं वे उसे फंड्स नहीं देते हैं।

Related posts

Leave a Comment