न जाने एकता कपूर ने नागिन 4 किस घड़ी में शुरू हुआ था कि जब से ऑन एयर हुआ था तब से कोई न कोई परेशानी आ ही रही थी। फाइनली एकता कपूर ने लॉकडाउन के बाद नागिन 4 का समापन कर दिया और नये सीजन नागिन 5 की तैयारी शुरू कर दी। ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि नागिन 5 में आपको एक्ट्रेस हिना खान नजर आने वाली है। हिना खान लाल नागिन बनकर एकता कपूर की सुपरहिट सीरीज नागिन 5 सबको डराने के लिए आ रही हैं। हिना खान लीड नागिन होंगी या विलेन नागिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं।हिना खान ने अपने नागिन लुक की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। इस छोटे से वीडियो में आप हिना खान को नागिन अवतार में देख सकते हैं। इससे पहले हिना ने नागिन 5 के रोल के लिए जो जैवर पहनने हैं उसकी झलक दिखाई थी। हिना लाल रंग की नागिन ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं।आपको बता दें कि टीवी की मशहूर अदाकार निया शर्मा नागिन के सीजन 4 की लीड एक्ट्रेस है। इस शनिवार- रविवार नागिन 4 का आखिरी एपिसोड होगा। माना जा रहा है आखिरी एपिसोड में देव और ब्रिंदा एक हो जाएंगे।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...