गंदे पानी की जल जमाव की समस्या को लेकर महापौर को दिया गया ज्ञापन

विद्यार्थी नगर लेन चकदोंदी नैनी में गंदे पानी की जल जमाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने महापौर को ज्ञापन दिया और कहा कि विद्यार्थी नगर लेन चकदोंदी में कसाई मोहल्ले का सिविल लाइन जुड़ जाने के कारण पूरे मोहल्ले में गंदे पानी का जल जमाव हो गया है ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए मशीन के द्वारा गंदा पानी निकाला जाए और मोहल्ले में खराब हो चुकी में मेन लाइन को बदला जाए और मोहल्ले के बगल में में लाइन को मिलाया जाए जिससे कि एकत्रित होने वाले गंदा पानी का निकासी हो सके ।

Related posts

Leave a Comment