प्रयागराज । महापौर गणेश केसरवानी द्वारा अपील की गयी है कि प्रयागराज शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण, समाजसेवी व्यक्ति व संस्थायें वर्तमान समय में चल रही भीषण गर्मी के दृष्टिगत शहर में आने वाले व विचरण करने वाले व्यक्तियों हेतु अपने आस पास के मुख्य चौराहों मार्गों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल पौशाला की व्यवस्था कराने का कष्ट करें ताकि इस भीषण गर्मी में आने वाले तीर्थयात्री श्रद्वालुगण व विचरण करने वाले नागरिकों को सुगमता से पेयजल उपलब्ध हो सके।
महापौर जी द्वारा आगे कहा गया है कि जलकल विभाग व नगर निगम द्वारा अपनी क्षमता के अनुरूप पेयजल व पौशाले की व्यवस्था की गयी है। हमें विश्वास है कि इसमें समाज का सहयोग प्रयाग की सेवा परम्परा को आगे बढ़ायेगा।
गर्मी में पेयजल की उपलब्धता चौराहों एवं मार्गों पर भी करें – महापौर
