स्टार किड अनन्या पांडे अपने लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। यंग जेनरेशन की एक बड़ी तादात उनको सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं। आजकल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर चर्चा में चल रही हैं। कोविड प्रोटोकॉल के चलते फिल्म के सभी इवेंट्स वर्चुअली किए जा रहे हैं। फिल्म के प्रामोशन में अनन्या पांडे भी जोरो-शोरो से लगी हुई हैं। जिसके लिए वह कई ग्लैमरस लुक ट्राई कर रही हैं। प्रामोशन के दूसरे दिन के लिए अनन्या ने एक खास लुक अपनाया। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंटरनेट पर शेयर की हैं।अनन्या ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटोज में अनन्या फ्लोरल प्रिंट के कॉर्सेट टॉप के साथ ग्रे कलर का शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। उनके इस कॉर्सेट टॉप पर ड्रॉलाइन बनी है और साथ ही इस पर इंटरनल बोनिंग की गई है। जिसके साथ अनन्या ने ग्रे शार्ट्स पेयर-अप किया है। बालों को उन्होंने मेसी लुक में स्टाइल किया है। जिसमें अनन्या लाजवाब लग रही हैं।फुटवियर की बात करें तो ड्रेस के साथ अनन्या ने कलरफुल स्ट्रैपी हाई हील्स पहना है। जो कि नियॉन कलर में है। सैंडल में ब्लू कलर की स्ट्राईप के साथ ग्रीन कलर की फ्रंट स्ट्रैप लगी है। जिसकी ब्लॉक हील्स ग्लिटरी रेड है। इसके साथ अनन्या ने ग्लैम मेकअप ट्राई किया है। ब्लशड चिक्स के साथ ग्लॉसी पिंक लिप्स में अनन्या गॉर्जियस लग रही हैं। उनका यह स्टनिंग लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ हो रही है।बता दें, अनन्या पांडे की फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। जिसमें अनन्या के साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर...