उतराव/ प्रयागराज। बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए समोधीपुर स्थित महात्मा गौतम बुद्ध जूनियर पब्लिक स्कूल मे कैंप का आयोजन किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि अमरजीत गौतम (मुख्य ज़ोन इंचार्ज प्रयागराज) रहे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ को पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के कार्यकाल की सभी खूबियों व न्यायप्रिय प्रशासन की अच्छाइयों को बताते हुए आने वाले आगामी चुनाव के लिए प्रेरित किया। बैठक मे प्रबंधक व पार्टी के सेक्टर सचिव अशोक वर्मा ने कहा की बसपा हि एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमे हर वर्गो का सम्मान है।बसपा के शासन काल मे आपराध न के बराबर था। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की की आगामी लोक सभा के चुनाव मे सभी अभी से लग कर एक बार पुनः सरकार बनाने का काम करे। उक्त अवसर पर सेक्टर सचिव राजेश कुमार वर्मा, राधेश्याम सेक्टर प्रभारी प्रतापपुर,अशोक बिंद, नीरज गौतम, राजेंद्र प्रसाद दिवाकर,विजय बहादुर वर्मा, प्रवीण गौतम,अमरसिंह मौर्या, रामनिहोर, रजीतराम, शंभूनाथ, मोबिन टेलर, प्रमोद कुमार, बब्बे लाल (B.U.F), हरीलाल, गुलाबचंद्र, रामचद्र, अरुण कुमार कुशवाहा, माताप्रशाद, फूलचंद्र , नंदलाल पाल, डॉ मूलचंद्र कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा आदि रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...