गांजे समेत आरोपी धराये, गये जेल

प्रतापगढ़। उदयपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह चार आरोपियो को अवैध रूप से गांजे के साथ धर दबोचा। उदयपुर कोतवाल सुभाष यादव गश्त पर थे कि भोर लगभग साढे चार बजे मंगापुर तिराहे के समीप गांजे के साथ आरोपी रायबरेली निकलने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को अचानक सामने देख आरोपी भागने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपियो को दौड़ाकर दबोच लिया। पकडे गये आरोपी रांकी उदयपुर के अंशुमान सिंह तथा कोतवाली नगर के सदर बाजार का अजहर खॉन एवं मिर्जापुर जिले के पचौरी का आंनद सिंह व मान्धाता थाने का संजय सिंह के पास से तलाशी लेने पर डेढ़ किलो गांजा व एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस तथा आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर दोपहर बाद जेल भेज दिया। 

Related posts

Leave a Comment