गांव के विकास से ही बनेगा विकसित राष्ट्र

प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया के बुआपुर एवं मंसूरपुर गांव में विकासित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत कार्यक्रम में बाताया गया कि भारत वर्ष गांव का देश है । अतः गांव के विकास के बिना विकसित राष्ट्र का निर्माण सम्भव नही है । इसी लिये केन्द्र और प्रदेश की सरकार गांव के विकास के लिये ही पूरी तरह प्रतिबद्ध है । गांव के लोगों को जागरुक करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा अभियान चलाकर सरकार द्वारा प्रदत्त सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है । ताकि गांवों में रहने वाले गरीब और असहाय लोगों सुलभता से योजनाओं का लाभ मिल सके । उक्त जानकारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष बहरिया राकेश षुक्ला ने दी तथा उन्होने यह भी बताया कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है । इसी प्रकार प्रदेश की सरकार भी कार्य करते आगे बड़ रही है । कार्यक्रम का संचालन ग्रामविकास अधिकारी सौरभ सिंह ने किया ं। इन कार्यक्रमों में बीडीओ बहरिया देवकुमार, ग्रामविकास अधिकागरी मिथलेश कुमार, ग्राम प्रधान रामकली इसी कड़ी में मंसूरपुर ग्राम प्रधान महेन्द्र कुमार, हरिओम, शारदा प्रसाद यादव, प्रकज श्रीवास्तव, अजय यादव, शुभम् त्रिपाठी, राकेष गुप्ता आदि लोग के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment