बोले ऐसे किसानों को मदद की जरूरत
प्रयागराज। जनपद के विकास खंड कौड़िहार के खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निरीक्षण पर निकले तो ओडगी गांव के सामने पहुंचते ही अचानक उनके कदम ठिठक गए। बगल में एक खेत में गेंदा फूल की सुंदर खेती जो उन्हें दिख गई। खेत में प्रवेश कर कुछ छायाचित्र भी लिए। इस मौके पर उन्होंने अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रगतिशील किसानों को यदि शासकीय मदद दी जाए तो यह खेती रोजगारपरक हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रगतिशील किसानों को अनुदान आदि के विभागीय अधिकारियों को लिखा जाएगा।