प्रयागराज। दिनांक 17 सितंबर 2024, को 137 सी ई टी एफ़ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राईफल ने उत्तरप्रदेश के तीन जिलों (प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर) में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस युनिट ने पौधे लगाने के महत्व को प्रकाश मे लाने के लिए स्कूलों और कालेजों के छात्रों, स्वयं सेवकों और प्रभावशाली लोगों को शामिल किया।
“एक पेड़ माँ के नाम” के आदर्श वाक्य को लोगों ने खूब सराहा और इसी आदर्श वाक्य को आत्मसात करके युनिट ने प्रादेशिक सेना प्लैटिनम जयंती समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के समापन कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। हरे और स्वस्थ वातावरण में योगदान देने के लिये युनिट कुल मिलाकर विभिन्न क़िस्मों (अशोक, आवला, अमरूद, आम, नीम, अमलतास, गुलमोहर और करंज आदि) के 12000 पौधे लगाने में सफल रही। इस अभियान में युनिट 01 जुलाई 2024 से आज प्रादेशिक सेना प्लैटिनम जयंती समारोह 2024 के समापन तक 82000 पौधे लगाने में सफल रही।