गौ संरक्षण के लिए “गौ सेवा नीति” का निर्माण करे सरकार: शशांक

प्रयागराज। सर्व दलीय गौरक्षा मंच द्वारा मंगलवार को माघ मेला के प्रशासन पंडाल में अखिल भारतीय गौ भक्त महोत्सव एवं सन्त सम्मेलन का आयोजन किया गया।
महामंडलेश्वर गुरुमाँ निलिमा नन्द की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जयपाल नयाल ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब तक गौ हत्या पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग जाता तब तक मंच का आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि मंच के गौ प्रचार रथ के माध्यम से पूरे देश मे जनजागरण किया जा रहा है।
प्रयागराज फाउण्डेशन के अध्यक्ष शशांक शेखर पाण्डेय ने देशी गौ वंश के अपमान पर सरकार और समाज दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज लाखों की संख्या में गौ वंश भूखे-प्यासे सड़कों, खेतों, खलिहानों में घूम रहे हैं उनके लिए पर्याप्त गोशाला और चारा-पानी की व्यवस्था न तो सरकार कर रही है और न ही समाज कर रहा है। दूध न देने वाली गायों और उनके बछड़ों को छुट्टा छोड़ दिया जा रहा है। छुट्टा गौ वंशों द्वारा फसलों के नुकसान से स्थिति काफी भयावह हो गयी है। उन्होंने अपील किया कि सरकार पर्याप्त मात्रा में गौ शालाओं का संचालन करे और एक ऐसी “गौ सेवा नीति” का निर्माण करे जिससे गौ वंश का संरक्षण और संवर्धन हो सके तथा आम लोग भी गौ वंश का पालन पोषण करने के लिए तत्पर हों।
इस अवसर पर कृषि गौ संरक्षण परिषद् हरिद्वार के पीठाधीश्वर अनंतानन्द जी महाराज, अंजनेश महाराज, उड़िया बाबा, अमर सिंह बिष्ट, हरिमोहन पाण्डेय, दत्तात्रेय पाण्डेय, रामशिरोमणि दास, सीमा, रमेश्वरनंद, डाॅ. अशोक, योगी ओम प्रकाश, मंगल नायर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गौ आधारित कवि सम्मेलन और गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। आए संतो का स्वागत राष्ट्रीय प्रचारक पं.हरिमोहन पांडेय ने किया एवं आगामी हरिद्वार कुम्भ में राष्ट्रव्यापी गौ भक्त संत सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Related posts

Leave a Comment