प्रयागराज !बहरिया सिकन्दरा ,शारदा सहायक नहर खण्ड 39 के नहरों में पानी न होने के कारण मूर्ति विसर्जन करनें में क्षेत्रीय ग्रामीणों को ₩बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जब से गंगा नदी में प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन करनें से रोक लगा दिया गया है। तब से प्रशासन द्वारा ही गांव के नहरों या चिन्हित किये गये तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है ।नव दिन लगातार देवी कि पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र कि दो दर्जन से अधिक मूर्तियों का विसर्जन शारदा सहायक नहर खण्ड 39 बीरगंज गांव में किया जाता रहा है । सभी भक्त डी जे के धुन पर नाचते गाते मूर्ति लेकर नहर के पास पहुंचे तो नहर में पानी कम होने के करण निराश हो गये कुछ ग्रामीण दूर से मूर्ति लेकर आये थे वो तो बहुत आक्रोशित हो गये लेकिन प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद सांत हुए कुछ लोग तो मजबूरन मूर्ति को भाने मऊ गांव में मनसैता नदी में विसर्जन कर दिया तो कुछ लोग अन्दवां गांव जाकर प्रशासन द्वारा चिन्हित जगह पर ले जाकर मूर्ति विसर्जन किया ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...