नवाबगंज/ प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय पर कौड़िहार व श्रृंगवेरपुधाम के ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसमे प्रमुख रूप से मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइ डी पासवर्ड जारी न किए जाने मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए जाने व अन्य समस्याओं के न दूर किए जाने से नाराज होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार के खिलाफ 4 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दूसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कौड़िहार सुनील सिंह, महामंत्री सत्यम गुप्ता, श्रृंगवेरपुधाम ब्लाक अध्यक्ष शिवाशंकर प्रजापति, मो.अख्तियार अहमद, राकेश पटेल, उमेश गुप्ता, महावीर सरोज, सुनीता मौर्य, सीमा पाल, राकेश यादव, राजेश कुमार, अमर सिंह, शिवांशु पाठक ,रामबाबू मौर्य, जवाहर सरोज, कृष्ण कुमार, पवन मिश्र, बलवन्त पटेल, मासूक अहमद, अशोक मिश्र, विद्याधर पाण्डेय, ओमप्रकाश पाल, संदीप निर्मल, योगेश कुमार, गीता देवी, सहित अन्य ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...