प्रयागराज ।ग्रुप कमांडर एनसीसी ब्रिगेडियर के.पी. कृष्णा कुमार ने 16वीं बटालियन एनसीसी प्रयागराज का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बटालियन के कमांड अधिकारी ले.कर्नल भगत सिंह आधाना द्वारा ग्रुप कमांडर का स्वागत किया गया। इसके बाद रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल महाविद्यालय, जेसीआईसी एवं केएनकेआईसी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सशस्त्र सलामी दी गई। सलामी उपरांत ग्रुप कमांडर द्वारा एनसीसी के समस्त अधिकारी, बटालियन के सभी एसोसिएट एनसीसी अफसर, पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ से परिचय प्राप्त किया गया। परिचय के बाद कमांडर द्वारा मैस, स्टोर, ऑफिस का निरीक्षण किया गया तथा बटालियन द्वारा विगत दिनों लगे कैंप की सफलता पर सभी को बधाई दी गई। वहीं ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के. पी. कृष्णा कुमार ने सोलह यूपी बटालियन के कुछ कैडेटों द्वारा किए गए विशेष कैम्प, प्रायागराज ग्रुप का नेतृत्व और बटालियन द्वारा लगाए गए शिविर में विशेष योगदान के लिए सीनियर अंडर अफसर मधुकर, सीनियर अंडर अफसर एकाग्र चत्री, अंडर अफसर सुदामिनी झा, अंडर अफसर रूची शुक्ला,अंडर अफसर, अंडर अफसर अनुराग मिश्र, सार्जेन्ट ज्ञान सिंह(प्रयागराज ग्रुप जूनियर डिवीज़न बेस्ट कैडेट), कैडेट मानसी थिमइया, कैडेट अक्षिता सिंह, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बटालियन के वार्षिक कार्यों एवं सफलता के बारे में काॉर्पोरेल सिमरन चौरसिया, रवि कुमार ने बटालियन के कैडेट्स द्वारा एक भारत -श्रेष्ठ भारत कैम्प प्रयागराज में आयोजित किए गए शिविर में प्रतिभाग करने और गोल्ड मेडल प्राप्त करने, आईजीसी कैम्प में प्रतिभाग तथा पुनीत सागर अभियान, मिलेट्स आदि जैसे किए गए सामजिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर 16वीं बटालियन एनसीसी प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर अजय कुमार सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार कप्तान सिंह, सूबेदार राम बहादुर, नायब सूबेदार गजेंद्र सिंह, नायब सूबेदार अवरिंन्दर सिंह, नायब सूबेदार जगजीवन सिंह, बीएचएम जीतेन्द्र, हवलदार विनोद, हवलदार विवेक, हवलदार मेजर सिंह सहित सभी पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...