फाफामऊ।
21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ग्रुप सेन्टर प्रयागराज में कॉस कंट्री 10कि०मी० दौड़ की प्रतियोगिता ग्रुप सेन्टर / बटालियनों के मध्य आयोजित की गयी। जिसमें मनोज कुमार गौत्तम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देश में 101 आर.ए.एफ. की एक टीम ने जोश और उत्साह के साथ कॉस कंट्री दौड़ 10 कि0मी0 की प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रशंसनीय कार्य करते हुए 101 आर.ए.एफ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट महोदय ने टीम को हार्दिक बधाई दी और जवानों का मनोंबल उँचा रखते हुए विजेता टीम को रिवार्ड की घोषणा की व पूरी टीम को सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर हरिओम सागर, (द्वि०कमा०अधि०), यज्ञ कुमार सिंह, (उप०कमा०), संजीव कुमार (सहा०कमा०), राम चन्द्र राम (सहा०कमा०), अधीनस्थ अधिकारीगण, व जवान उपस्थित रहे।