चयन बोर्ड के अधिकारी ही 2013 के प्रधानाचार्य की भर्ती को फसाने में मशगूल

 प्रयागराज।   उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में शनिवार को प्रदेश भर से आये अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के द्वारा 2013 प्रधानाचार्य पदों पर दिखाई जा रही अनियमितताओ को लेकर चयन बोर्ड का घेराव किया फिर भी चयनबोर्ड का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी विसंगतियों के बारे में कुछ बोलने को तैयार नही ।घेराव करने वालो ने जब धरने पर बैठने की बात की तो साक्षात्कार होने का बहाना बनाकर बैठने ओर मिलने से इंकार किया जबकि सिर्फ 18 अभ्यर्थियों का ही साक्षात्कार था ।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि यदि अभ्यर्थियों की विसंगतियों बेबसाइट को सही करके  दूर नही किया गयातो संगठन अभ्यर्थियों को एकजुट करके
 न्यायालय में वाद दाखिल करेंगा जिससे सभी अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके।
डॉ हरिप्रकाश ने कहा कि चयन बोर्ड के अधिकारियों से लगातार अनुरोध किया जा रहा है तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर समस्या लिखने को बोलते है किंतु हजारों अभयर्थियो द्वारा अपनी समस्या अवगत कराने के बाद भी कोई निदान नही हो रहा है ।इसलिये इस विसंगति की समस्या को दूर करने के लिये सत्यापन करने की लॉक अवधि कम से कम एक सप्ताह बढ़ाया जाए और बेबसाइट को अपडेट करते हुए सभी अभ्यर्थियों के डाटा को अपलोड किया जाए।
आज घेराव में डॉ उमेश प्रताप सिंह ,डॉ लवकुश सिंह ,डॉ जयप्रकाश वर्मा,गार्गी श्रीवास्तव,डॉ विनोद सिंह ,के के शुक्ला ,सुरेंद्र श्रीवास्तव,कमलेश सिंह ,रमेश चन्द्र,रामलाल विश्वकर्मा,नीरजा, कमलाकांत शुक्ला ,सुषमा कुमारी,आशा करन सिंह, डॉ आशाराम यादव,मो जवेद,देवराज सिंह, मिथलेश मौर्य,सुधाकर ज्ञानार्थी,सुरेश पासी सहित प्रदेश भर से आये हुए अभ्यर्थी शामिल रहे

Related posts

Leave a Comment