जौनपुर। सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले जेसीआई परिवार का सेवा कार्य बदस्तूर जारी है। मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ के आह्वान पर समस्त शाखाओं द्वारा जगह-जगह पहुंचकर जरूरतमंदों को आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, सरसो का तेल, सब्जी आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों के लिये बिस्कुट, नमकीन, टाफी आदि देने का काम किया जा रहा है। मण्डलाध्यक्ष श्री सेठ के निर्देश पर मंगलवार को जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ, सचिव हाफिज शाह, नजरे अहमद सहित तमाम सदस्य सिटी रेलवे स्टेशन के बगल चांदपुर गांव गये जहां पिछले कई दिनों से फंसे बिहार के 22 मजदूरों को उपरोक्त राशन सामग्री दिया। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या के लिये तत्काल आवाज देने की बात भी कही। पदाधिकारीद्वय ने कहा कि लॉक डाउन के चलते लोगों के समक्ष काफी समस्या उत्पन्न हो गयी है लेकिन अधिकांश लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहीं मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि जेसीआई परिवार द्वारा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों तक जरूरतमंदों तक पहुंचकर राशन सामग्री देने का काम किया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...