नारी-बारी प्रयागराज. उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौखटा में गोवंश आश्रय संचालित है और वर्तमान मे छमता अधिक पशु है इस संदर्भ में प्रधान प्रतिनिधि गाव सभा चौकठा आशीष सिंह ने बताया कि क्षमता से ज्यादा गोवंश होने के चलते जब आस पास गांव सभाओ के लोगो वताया जाता है कि तीन दिन पूर्व तक तक मवैया नारीबारी आदि दूसरी गाव सभा के गोबंशो को रखा गया आगे वताया कि चौकठा गाव सभा गो आश्रय स्थल मध्य प्रदेश सीमा से सटे होने के चलते यहां न केवल आसपास के ग्राम सभाओं से बल्कि मध्य प्रदेश से भी गोवंशों को ले आकर के लोग छोङ कर चले जाते है जिससे क्षमता से अधिक पशुओं को रखने में परेशानी हो रही है उन्होंने बताया की पहले से ही क्षमता से ज्यादा पशु हैं ऐसे में कुछ लोगों के द्वारा दूसरी ग्राम सभाओं से पशुओं को ले ले आया जाता है मना करने पर निरर्थक आरोप लगाते हैंऔर भा ई चारा बिगाङनेका प्रयास करते है
चौकठा गोवंश आश्रय स्थल मे छमता से अधिक पशुओ की ब्यवस्था संभव नही .आशीषसिह
