नवाबगंज।किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्णिम स्कीम किसान सम्मान योजना का ग्राम पंचायत सम्हई विकास खण्ड श्रृंगवेरपुर धाम में कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम के सैकड़ों किसानों की जिन्हे किसान सम्मान निधि नही मिलती थी।पंचायत भवन में ग्राम प्रधान कुसुम शुक्ला के नेतृत्व में कृषि प्रभारी संदीप कुमार पटेल के द्वारा ऑन लाइन कराकर जोड़ने का कार्य करवाया गया और जिनका फॉर्म अधूरा था।उसे सिस्टम से पूरा कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा विनोद कुमार ओझा ने कहा कि क्षेत्र के जिन किसानों को किसान सम्मान धनराशि नही मिल रही है।वह अपने ग्राम में आयोजित हो रहे किसान सम्मान कार्यक्रम में आधार कार्ड खाता संख्या मोबाइल नंबर और खतौनी लेकर अपना कैंप में रजिस्ट्रेशन कराए। जिससे अगली किस्त में उन्हें यह धनराशि प्राप्त हो सके और प्रधानमंत्री जी की योजना से जुड़ सके कार्यक्रम में कामता प्रसाद शुक्ल रामविशाल मिश्र अजय शुक्ल दिनेश मिश्र अखिलेश शुक्ल बबई मिश्र सुनीता राकेश मिश्र जबर सिंह मगन सिंह सुरेश तिवारी आदि किसान रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...