लालगंज, प्रतापगढ़। छात्र के लापता होने को लेकर परिजनो मे रोना बिलखना मचा हुआ है। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे नेवली रेहुआ लालगंज के ज्ञानेन्द्र सिंह का पुत्र बालेन्द्र सिंह 13 बापू इण्टर कालेज रेहुआ लालगंज मे कक्षा आठ का छात्र है। परिजनो के मुताबिक बालेन्द्र बीती गुरूवार को साइकिल से घर से स्कूल गया। दोपहर इंटरवल होने पर वह स्कूल के बाहर निकला। किंतु इसके बाद वह स्कूल वापस नही लौटा। इधर लापता छात्र के देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो उठे। खोजबीन पर मालूम हुआ कि विद्यालय परिसर मे उसकी साइकिल भी खडी मिली। परिजनो ने बालेन्द्र की दो दिनो तक खोजबीन की किंतु उसका कहीं पता नही चल सका। शनिवार को छात्र के पिता की तहरीर पर उदयपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। वहीं किशोर छात्र की गुमशुदगी को लेकर परिजनो मे बेचैनी देखी जा रही है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...