प्रयागराज । यातायात माह नवंबर 2023 में पुलिस आयुक्त प्रयागराज एडीसीपी यातायात, एडीसीपी अपराध, के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नगर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य यातायात संचालन, साइबर अपराध की रोकथाम एवं नारी सशक्तिकरण के संबंध में जागरूकता के लिए जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज द्वारा दिनांक 23 .11. 2023 को नगर के डी .ए .वी . इंटरमीडिएट कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर अर्चना पाठक ने अध्यक्षता का पद संभाला मुख्य अतिथि के रूप में आर्य कन्या ग्रुप के चेयरपर्सन पंकज जा यसवाल एवं विशिष्ट अतिथि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्यागी ,यातायात निरीक्षक अमित कुमार, मीरपुर चौकी इंचार्ज अर्चना चौबे ,अतरसुया उप निरीक्षक अमित जायसवाल, साइबर सेल आरक्षी अनमोल कुमार सिंह एवं सुश्री सुंदरम जायसवाल उपस्थित रहे जिला अपराध निरोधक कमेटी के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने इस प्रकार की गोष्ठियों को आयोजित करने का विचार देने के लिए पुलिस आयुक्त एवं एडीसीपी यातायात, एडीसीपी अपराध, का आभार व्यक्त किया वक्ताओं ने सुगम यातायात, साइबर अपराध की रोकथाम एवं नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किया मुख्य अतिथि पंकज जायसवाल ने सभी से वक्ताओं द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने को कहा आयोजन को संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कुशलता पूर्वक संचालित किया गोष्ठी को सफल बनाने में कमेटी के अजीत कुमार सिंहा , हरिश्चंद्र खरे, संदीप सोनी, हरविंदर सिंह, ऋषि राज आदि का विशेष योगदान रहा /अंत में प्रधानाचार्य त्यागी ने इस आयोजन के लिए कमेटी के प्रति आभार जताया
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...