छात्र/छात्राओ को पांडुलिपि संपदा प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया

प्रदर्शनी में ऋग्वेद, यजुर्वेद, गरुण पुराण आदि पांडुलिपियों की छायाचित्र  प्रदर्शित किये गये
 प्रयागराज ।  राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय, के द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवम्बर 2024 के अवसर पर इलाहाबाद डिग्री कॉलेज प्रयागराज के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण  कराया गया। मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के छात्र/छात्राओ को  पांडुलिपि संपदा  प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया प्रदर्शनी में ऋग्वेद, यजुर्वेद, वाजसनेयी संहिता, गरुण पुराण, रास पंचाध्यायी गीता, धातु पाठ, अष्टाध्यायी सहित फारसी भाषा में लिखित रामायण महाभारत आदि पांडुलिपियों की छायाचित्र  प्रदर्शित किये गये ।
उपस्थित छात्रों को कार्यालय में मूल पाण्डुलिपियाँ भी दिखायी गयी छात्रों को ताडपत्र, वेद, विष्णु पुराण अत्यन्त छोटे आकार (3×2 इंच) की गीता, श्रीराम जी की वंशावली, चरक संहिता तथा उर्दू /फारसी ग्रन्थों में गुलशन-ए-हिन्द, तारीख-ए-ताजमहल, पद्मावत, योग वशिष्ठ, तारीख-ए-फरिश्ता, खुलासतुत्तवारीख की पाण्‌डु‌लिपियाँ दिखायी गयी।
कार्यक्रम का संयोजन हरिश्चन्द्र दुबे प्राविधिक सहायक  तथा डॉ० शाकिरा तालत प्राविधिक सहायक फारसी ने किया l उपस्थित छात्र/छात्राओं को राकेश कुमार वर्मा तथा हरिश्चद्र दुबे ने सम्बोधित करते हुये पाण्डुलिपियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किये।मध्यकालीन इतिहास विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर नीना शुक्ला ने उपस्थित छात्रों को पांडुलिपियों के महत्व के बारे में बताया l डॉ हरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया l
       इस अवसर पर डॉ नीना शुक्ला, डॉ हरेंद्र सिंह ,श्रीउमेश कनौजिया लोक कलाकार प्रयागराज , शिवात्मा नन्द पटेल,राकेश कुमार वर्मा, अजय मौर्या,मो सफीक, अभिषेक मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के शोध छात्र सहित स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Related posts

Leave a Comment