जनता की सेवा के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया : नीरज त्रिपाठी

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एवं निषाद पार्टी के संयुक्त इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने करछना विधानसभा के क्षेत्र में बीएस गेस्ट हाउस में आयोजित सामाजिक समरसता की बैठक और प्रत्याशी जनसंपर्क जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता एवं जनता से संवाद स्थापित किया और कहा कि मेरे पिता पूर्व राज्यपाल पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी ने राजनीति की लख लंबी पारी खेली लेकिन उनके दामन में एक भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे और उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलते हुए जनता की सेवा का व्रत लिया हू और जनता की सेवा के लिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है और प्रयागराज के विकास के लिए लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरा हूं और कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए हमें मोदी और योगी के हाथों को मजबूत करना होगा। मीडिया प्रोवाइड राजेश केसरवानी ने बताया कि आज रामपुर बाजार, करछना बाजार, घटवा चौराहा, बरदवा, अकोढा़ बाजार, पुराधीसन चौराहा, पुरवा राजपूत मार्केट, हथिगन, बारादरीकर्मा, छरिबना, क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर विधायक पीयूष रंजन निषाद, जिला अध्यक्ष  यमुना पार विनोद प्रजापति, राजेश केसरवानी, दिलीप चतुर्वेदी, पुष्पराज सिंह, पंकज द्विवेदी, नागेश्वर निषाद, अमित पांडे ,रिंकू सिंह, दिवाकर सिंह आनंद वैश्य सुदर्शन, एवं भारतीय जनता पार्टी यमुना पार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment