जनपद के सात विकास खण्डों में किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन

प्रयागराज। जनप्रतिनिधियों, विधायकों तथा सांसदों की अध्यक्षता में गुरूवार को जनपद के सात विकास खण्डों कौधियारा, करछना, सहसों, बहरिया, सैदाबाद, कौड़िहार एवं धनूपुर में किसान गोष्ठियों एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी स्टाल लगाकर शासन द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
जिला कृषि अधिकारी डाॅ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से उप्र शासन द्वारा किसान कल्याण मिशन के तहत प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में किसान गोष्ठियों एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के 23 विकास खण्डों में से अब तक 16 विकास खण्डों में किसान गोष्ठियों-प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें विभिन्न विभागों कृषि विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, कृषि उत्पादन संगठन, कृषि यंत्रों के वितरण, इन्ट्रीगेटेड फार्मिंग सिस्टम, सोलर पम्प वितरण, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आदि के प्रर्दशनी स्टाल लगाकर किसानों के हित में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी कराये जाने के साथ ही साथ वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के माध्यम से पराली प्रबन्धन, प्राकृतिक व जैविक खेती के सम्बन्ध में किसानों को जागरूक करते हुये जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

इस अवसर पर मण्डी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कृषक आपदा योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना, बागवानी की उन्नत तकनीक एवं पाली हाउस की स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारियों तथा इन रोगों के बचाव हेतु टीकाकरण अभियान की जानकारी कृषकों को दी गयी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एमएसपी पर धान एवं गेहूॅं खरीद के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण के साथ ही जानकारी कृषकों को करायी गयी। पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अपने प्रदर्शनियों के साथ महिला आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूहों की सहभागिता की जानकारी दी गयी। इनके अतिरिक्त विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग, नेडा, वन विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी किसानों को उपलब्ध करायी गयी।

Related posts

Leave a Comment