प्रयागराज । देश वर्तमान समय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रहा है, इस समय पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की योजना जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कौड़िहार, होलागढ़, मऊआइमा, सोरांव,बहरिया, फूलपुर, चाका, जसरा, शंकरगढ़, तथा करछना के आपस समन्वयन में युवतियों और बच्चों के साथ साथ आम नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना कैसे जगाई जाए इसके लिए मिलजुल कर प्रयास किया जा रहा है। जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज के निदेशक दिगंबर नाथ मिश्र ने बताया कि दोनों योजनाओं के प्रतिभागियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलजुल कर आपसी सहयोग से विगत में विश्व बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस को बढ़-चढ़कर मनाया और एक संदेश दिया कि राष्ट्र धर्म से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता, इस कार्यक्रम का मायने और बढ़ जाता है जब देश आजादी का 75 वा *”आजादी का अमृत महोत्सव”* मना रहा है. इसी कड़ी में आज समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं जन शिक्षण संस्थान के आपसी सामंजस्य से रंगोली प्रतियोगिता, देश भक्ति गीत लेखन प्रतियोगिता एवं लोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता के माध्यम से किशोर वय बालिकाओं के मन मस्तिष्क में देश प्रेम की भावना जगाना था इसके साथ ही साथ उनके कला का प्रदर्शन भी करना था। वर्तमान समय में देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं इसलिए जन शिक्षण संस्थान ने यह प्रयास किया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित कराई जाए जो बालिकाएं अपने घर पर जिन ग्राम पंचायतों में हैं वहीं से अपनी रचना को बनाकर भेजें और विशेषज्ञ टीम है वह उन्हें रीड करें, जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज ने यह भी तय किया है की आगामी 8 मार्च 2022 को जब देश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा होगा उसमें पर इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो प्रतिभागी सफल होंगे उनमें से 75 युवतियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। जन शिक्षण संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी गण के अतिरिक्त समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन/प्रभारी वार्डेन तथा वहां के स्टाफ ने मिलजुल कर इसमें पूरा प्रयास किया। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम होलागढ़ में भी बढ़-चढ़कर मनाया गया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...