जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज  ।  जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के साप्ताहिक मिलन के अंतर्गत  प्रयागराज में भी 11:00 बजे  एक बैठक शिखा खन्ना के नेतृत्व में की गई मुख्य वक्ता के रूप में शिखा खन्नामें बढ़ती हुई जनसंख्या से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा की  इसके साथ ही साथ टू चाइल्ड पॉलिसी जल्द से जल्द लागू की जाए इस बात पर जोर दिया गया क्योंकि विगत दशकों में देश की जनसंख्या जिस गति से बढ़ रही है उस गति से कोई भी सरकार जनता के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने की व्यवस्था करने में सफल कभी नहीं हो सकती अतः यह कानून लाना अत्यंत आवश्यक है इस बैठक में सुनीता चोपड़ा जी रंजना सिंह  छाया शुक्ला  मोना भटनागर जी कुमकुम श्रीवास्तव  मीणा केसरवानी  मंजू गौतम रीना सोनकर  पुष्पा  सीमा    रेनू  सभी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment