जमुनापार वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता 27 दिसंबर को.

प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन,प्रयागराज के तत्वावधान में जमुनापार जागृति मिशन के सहयोग से जमुनापार क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र 2020-21 की चौथी “टेस्ट लीग वालीबॉल प्रतियोगिता” आगामी 27 दिसंबर 2020 को विकास खंड उरुवा के अंतर्गत गांव शंभू का पूरा (जेवनिया),शुक्लपुर के खेल मैदान में संपन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला वालीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने वर्तमान सत्र की “जमुनापार वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता” में प्रतिभाग कर रही समस्त टीम के खिलाड़ियों से अपील की है कि वे उपरोक्त निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे तक निर्धारित क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर आयोजन सचिव मंटू तिवारी से संपर्क करें। विलंब से पहुंचने वाली टीमों का प्रवेश संभव नहीं होगा।

Related posts

Leave a Comment